कनवास (कोटा).क्षेत्र के ग्राम पीसाहेड़ा के ग्रामीणों द्वारा कनवास एसडीएम राजेश डागा को प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया था कि पिछले 10 वर्षों से कई काश्तकारों को अपने खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है और अपने खेत तक जाने के लिए कोई नियमित रास्ता भी नहीं है. कारणवस फसल की हंकाई-जुताई समय पर नहीं हो पाती है, जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. एसडीएम राजेश डागा ने प्रार्थना-पत्र को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए प्रार्थना-पत्र की कार्रवाई राजस्व ऐजेन्सी से करवाई गई है.
पिसाहेड़ा सरपंच मोतीलाल मीना के साथ किसान मुरलि मनोहर, दीनदयाल, परमानंद, बनवारीलाल, बृजराज, द्वारकीलाल, रामस्वरूप, रामलाल, श्यामबिहारी, हसंराज मीना आदि कनवास उपखण्ड कार्यालय में उपस्थित हुए, जहां कनवास एसडीएम राजेश डागा एवं सरपंच मोतीलाल मीना ने सभी उपस्थित किसानो से रास्ता चाहने वाले सभी खातेदारों को अपनी खाते की भूमि से 5-5 फीट भूमि रास्ते के लिए देगा और ऐसे ही आगे आने वाला खातेदार भी 5-5 फीट भूमि रास्ते के लिए देगा और रास्ता आगे तक सुचारू करने के लिए समझाइश की गई.
यह भी पढ़ें-शादी करवाने का झांसा देकर UP ले जाकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंग रेप