कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) के दूसरे सत्र अप्रैल का आयोजन 6 से 12 अप्रैल के बीच में होना है. परीक्षा को महज 5 दिन बचे हैं. ऐसे में शनिवार सुबह एनटीए ने विद्यार्थियों के लिए सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप और परीक्षा तारीख जारी की है. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मार्च के अंतिम सप्ताह में की घोषणा करनी थी, लेकिन मार्च महीना ही पूरा निकल गया. इस लेटलतीफी के चलते विद्यार्थी अपना ट्रैवल प्लान भी नहीं बना पा रहे हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि विद्यार्थियों को समय से सूचना मिलनी चाहिए. इसमें देरी हो गई है, लेकिन अब विद्यार्थियों को अपना ट्रैवल प्लान तुरंत बना लेना चाहिए. अप्रैल के पहले सप्ताह में तो एडमिट कार्ड ही जारी होने थे, लेकिन इंफॉर्मेशन स्लिप ही जारी की गई है. ऐसे में एक दो दिन में यह भी जारी होने चाहिए.
बता दें कि जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के लिए 3.4 लाख नए विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जनवरी अटेम्प्ट के लिए 9.06 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. ऐसे में इस बार अप्रैल अटेंप्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी 10 लाख से ज्यादा हो सकती है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 में बैठने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 11 लाख 60 हजार के आसपास पहुंच सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह एक रिकॉर्ड बनेगा.
पढ़ें :JEE MAIN 2023: जनवरी अटेंप्ट में परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों ने भरा अप्रैल अटेंप्ट का रजिस्ट्रेशन फार्म, पेश आ सकती हैं ये दिक्कतें
कालम मैचिंग और असर्शन रीजन का करें अभ्यास :देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को सफलता के लिए जनवरी सेशन के क्वेश्चन पेपर्स से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा. जिसमें सेक्शन ए के ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 15 से 20 फीसदी क्वेश्चंस असर्शन रीजन और कॉलम मैचिंग से संबंधित पूछें गए थे. यह बदला हुआ ट्रेंड था. इसी ट्रेंड के आधार पर ही अप्रैल अटेम्प्ट के लिए स्वयं को प्रश्न तैयार करना होगा. असर्शन रीजन-कॉलम मैचिंग के प्रश्नों को हल करने के लिए विशेष अभ्यास करना होगा.