कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के पहले अटेम्प्ट की परीक्षाएं 24 जनवरी से चल रही हैं. इसमें कई विद्यार्थी ऐसे थे जिन्हें जब एग्जामिनेशन सिटी और तारीख की घोषणा की गई थी, तब उन्हें वह शहर नहीं मिला जिसे आवेदन के दौरान उन्होंने भरा था. ऐसे विद्यार्थियों को अब दूसरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उनके प्रवेश पत्र ही जारी नहीं किए हैं. जबकि उनकी परीक्षा 29 व 30 जनवरी को है. एनटीए ने 27 जनवरी को 28 से 30 जनवरी के बीच होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए थे. हालांकि इसमें भी उन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए जिन्होंने एग्जामिनेशन सिटी पर आपत्ति जता दी थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन्हें ई-मेल के जरिए जवाब देते हुए उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन देकर प्रवेश पत्र जल्द जारी करने की बात कही थी, लेकिन विद्यार्थियों को 28 जनवरी की रात तक भी अपने एडमिट कार्ड नहीं मिले. इसमें वे विद्यार्थी भी शामिल हैं जिनको परीक्षा के लिए पहले 29 और 30 तारीख दी गई थी. अब ये भी संशय में है कि परीक्षा होगी या नहीं.