सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत के नेतृत्व में टीम गठित कर सांगोद केंद्रीय उपकारागृह का निरीक्षण किया गया. वहीं निरीक्षण के दौरान बैरक में बंदियों की तलाशी ली गई. इसके साथ ही बैरक में बंद बंदियों की खाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. वहीं सभी बंदियों को पंक्ति बन्द तरीके से खड़ा करके उनसे प्रकरण की जानकारी ली गई और भविष्य में अपराध न करने की सलाह दी गई.
बता दें कि सभी बंदियों ने खाने-पीने की व्यवस्थाओं के मामले में संतोषप्रद जवाब दिया. इसके साथ ही कुछ कैदियों की बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी तो उनको नाई को बुलवाकर कटवाने के आदेश दिए गए. वहीं बंदियों ने बताया कि उन्हें साप्ताहिक वीसी के माध्यम से परिवार वालों से बातचीत कराई जाती है और समय-समय पर बंदियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, इसके साथ ही हमें नहाने आदि के लिए तेल साबुन उपलब्ध करवाए जाते हैं.