राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो युवकों पर सरिए और तलवार से हमला, बदमाश 15 हजार लूटकर फरार - loot

कोटा में दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. दोनों युवकों पर कुछ बदमाशों ने पहले हमले किए. उसके बाद उनसे 15 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

हमले में घायल युवक

By

Published : May 2, 2019, 6:46 PM IST

कोटा. बोरखेड़ा थाना इलाके में दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक दुकान में सो रहे दोनों युवकों के पास कुछ युवक आए. उसके बाद आपसी कहासुनी के बीच उन पर हमला कर दिया.

कोटा में दो युवकों पर जानलेवा हमला

हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको एमबीएस अस्पातल में भर्ती करवाया गया है. वहीं घायल युवक का कहना है कि उसके ऊपर सरिया, चाकू और तलवार से हमला किया गया. उसकी जेब में रखा हुआ 15 हजार रुपए भी लूटकर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक घायल युवक रमन की कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद रात को रमन अपने दोस्त अरूण के साथ एक दुकान में सो रहा था. इसी दौरान चेतन, युवराज सहित कई अन्य लोग हथियार सहित आए. इसके बाद उनके बीच कहासुनी हुई और वे दोनों युवकों पर जानलेवा हमला कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details