राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाड़ौती की नदियों में आया उफान, लोगों का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क - itawa rain news

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है. नदियों में आए उफान से आवागमन के रास्ते अवरुद्ध हो गए है.

itawa rain news, कोटा खबर

By

Published : Aug 15, 2019, 5:01 PM IST

कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते इन नदियों में उफान आ गया है और चारो तरफ से लोगों के आवागमन के रास्ते अवरुद्ध होते दिखाई दे रहे है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रहींं हाड़ौती की नदियां

खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर उफान आने से स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. वहीं नदी की पुलिया पर करीब16 फीट पानी की चादर चल रही है और नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. इस नदी में हुई पानी की आवक के बाद रक्षाबंधन के त्योहार पर भी इसका असर पड़ा है.

वहीं ढिपरी की कालीसिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. कालीसिंध नदी में 2 फीट पानी की चादर चल रही है. साथ ही चम्बल नदी में भी उफान आया हुआ है, जिसके कारण जहां चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर और मंडावरा की रोटेदा पुलिया पर करीब 5 फीट पानी की चादर चल रही है.

पढ़ें: पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत

वहीं मारवाड़ चौकी के नाले में उफान आने से कोटा से सुल्तानपुर की ओर आने वाले लोग रेलवे पटरी को क्रॉस कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है. कालीसिंध नदी में उफान आने के बाद पुलिस के जवान नदी पर तैनात है और लोगो को आवागमन करने से रोकते दिखाई दे रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details