कोटा.शहर के रंग बाड़ी स्थित प्राचीन बांके बिहारी मंदिर से पूर्णिमा के अवसर पर निकली भव्य परिक्रमा मंदिर प्रांगण से सुबह शुरू हुई, जो खड़े गणेश जी होते हुए वापस रंगबाड़ी बालाजी मंदिर प्रांगण में पूर्ण हुई. बता दें कि साढ़े 4 किलोमीटर परिक्रमा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कृष्ण में भजनों पर नाचते गाते चले. वहीं परिक्रमा मार्ग पर कई जगहों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद ठाकुर जी की महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया.
मंदिर समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिक्रमा 2010 से प्रारम्भ हुई और यह 119वीं परिक्रमा है. यहां पर हर महीने की पूर्णिमा पर परिक्रमा निकलती है. बता दें कि इसमें कार्तिक पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा और होली की पूर्णिमा पर विशेष आयोजन होता है.