सांगोद (कोटा).कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुएसांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया है. साथ ही पूर्व विधायक ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से सांगोद नगर की भी जानकारी ली. भाजपा कार्यकर्ताओं से इस बुरे वक्त में जनता का सहयोग करने के लिए तैयार रहने को कहा.
पूर्व विधायक ने जानकारी देते हुए बताया की इस मुश्किल घड़ी में ये सफाई कर्मचारी एक योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. नगर और ग्रामीण क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने के लिए कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं. ऐसे में सफाई कर्मचारियों का भी सुरक्षित रहना बहुत आवश्यक है.