ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग और नगर पालिका अलर्ट

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जीरो मोबिलिटी क्षेत्रो में छबड़ा नगर पालिका राहत और खाद्य सामग्री सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. वार्डों में पालिका द्वारा युद्ध स्तर पर सैनेटाइजर किया जा रहा है. घर-घर मेडिकल टीमों द्वारा सर्वे कर बीमार लोगों को चिन्हित किया है.

कोटा की खबर, corona virus
लॉकडाउन में बंद पड़ी दुकानें
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 9:26 PM IST

कोटा. कोरोना वायरस ने जिस तरह से आम लोगों के जीवन पर असर डाला है उससे लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव आए हैं. आलम ये है कि लोग घरों तक ही सिमित हो गए है. आवश्यक वस्तुओं के लिए घरों के नजदीक कुछ समय के लिए खुलने वाली दुकानों से ही सामान ले रहे है.

कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग और नगर पालिका अलर्ट

बारां जिले से अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से सावधानी बरती जा रही है. छबड़ा नगर पालिका अपने संसाधनो के साथ कोरोना जंग में लगी हुई है.

सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र को सैनिटाइज करने के साथ ही कस्बे की सफाई व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखी जा रही. पालिका अध्यक्ष के.सी जैन और अधिशाषी अधिकारी सन्दीप गहलोत स्वयं वार्डों में अपनी उपस्तिथि में सैनेटाइजर करवा रहे है. जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में जहां लोगों के खाद्य सामग्री से लेकर उनके जररूत के अन्य सामान और मेडिकल टीम तक उपलब्ध करवाई जा रही है.

साथ ही नगर पालिका द्वारा 25 मार्च से शुरू किए खाने के ढाई सौ पैकेट प्रतिदिन की संख्या जीरो मोबिलिटी लागू होने के बाद अब साढ़े 7 सो प्रतिदिन पैकेट पर पहुंच गई है. यानी अभी 13 अप्रेल तक 19 हजार खाने के पैकेट बाटे जा चुके हैं.

लोगों को दिए जाने वाले खाने के पैकेट के लिए एक टीम बनाई गई जो ई.ओ सन्दीप गहलोत मॉनिटर कर रहे हैं. इसके अलावा नगर पालिका द्वारा पालिका इमरजेंसी रिलीफ फंड में कुल 2 लाख 8 हजार की नकदी जमा हो चुकी है.

पढ़ें: कोटा में पुलिस थाने में लगाए सैनिटाइजर फव्वारे, अब 'कोरोना योद्धा' होंगे संक्रमण मुक्त

राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका क्षेत्रों में मास्क लगाने के लागू किए गए नियमों की पालना में पालिका कार्मिकों द्वारा घर से निकलने वाले लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस की लगातार अपील की जा रही है. मध्य प्रदेश से सीमा लगी होने से यहां पुलिस द्वारा बार्डर पर नियमों की पालना कड़ाई से की जा रही है.

चिकित्सा विभाग द्वारा अभी तक कुल 65 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा चुका है. जिनमें से 58 तो बारां और 7 छबड़ा के कडेयावन मॉडल स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए है. जीरो मोबिल्टी घोषित कर ने के बाद क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आनाजाना मना है.

कोटा. कोरोना वायरस ने जिस तरह से आम लोगों के जीवन पर असर डाला है उससे लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव आए हैं. आलम ये है कि लोग घरों तक ही सिमित हो गए है. आवश्यक वस्तुओं के लिए घरों के नजदीक कुछ समय के लिए खुलने वाली दुकानों से ही सामान ले रहे है.

कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग और नगर पालिका अलर्ट

बारां जिले से अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से सावधानी बरती जा रही है. छबड़ा नगर पालिका अपने संसाधनो के साथ कोरोना जंग में लगी हुई है.

सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र को सैनिटाइज करने के साथ ही कस्बे की सफाई व्यवस्था में कोई कमी नहीं रखी जा रही. पालिका अध्यक्ष के.सी जैन और अधिशाषी अधिकारी सन्दीप गहलोत स्वयं वार्डों में अपनी उपस्तिथि में सैनेटाइजर करवा रहे है. जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में जहां लोगों के खाद्य सामग्री से लेकर उनके जररूत के अन्य सामान और मेडिकल टीम तक उपलब्ध करवाई जा रही है.

साथ ही नगर पालिका द्वारा 25 मार्च से शुरू किए खाने के ढाई सौ पैकेट प्रतिदिन की संख्या जीरो मोबिलिटी लागू होने के बाद अब साढ़े 7 सो प्रतिदिन पैकेट पर पहुंच गई है. यानी अभी 13 अप्रेल तक 19 हजार खाने के पैकेट बाटे जा चुके हैं.

लोगों को दिए जाने वाले खाने के पैकेट के लिए एक टीम बनाई गई जो ई.ओ सन्दीप गहलोत मॉनिटर कर रहे हैं. इसके अलावा नगर पालिका द्वारा पालिका इमरजेंसी रिलीफ फंड में कुल 2 लाख 8 हजार की नकदी जमा हो चुकी है.

पढ़ें: कोटा में पुलिस थाने में लगाए सैनिटाइजर फव्वारे, अब 'कोरोना योद्धा' होंगे संक्रमण मुक्त

राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका क्षेत्रों में मास्क लगाने के लागू किए गए नियमों की पालना में पालिका कार्मिकों द्वारा घर से निकलने वाले लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस की लगातार अपील की जा रही है. मध्य प्रदेश से सीमा लगी होने से यहां पुलिस द्वारा बार्डर पर नियमों की पालना कड़ाई से की जा रही है.

चिकित्सा विभाग द्वारा अभी तक कुल 65 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा चुका है. जिनमें से 58 तो बारां और 7 छबड़ा के कडेयावन मॉडल स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए है. जीरो मोबिल्टी घोषित कर ने के बाद क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आनाजाना मना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.