राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में अतिक्रमणों पर चला 'पीला पंजा', 300 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमियों पर कार्रवाई

कोटा के अनंतपुरा क्रेशर बस्ती में बरसों से वन विभाग की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई. वन विभाग ने पुलिस की मदद से करीब 300 बीघा से ज्यादा भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.

Encroachment in Kota
Encroachment in Kota

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 3:52 PM IST

कोटा में अतिक्रमणों पर चलना शुरू हुआ पीला पंजा.

कोटा.शहर के अनंतपुरा क्रेशर बस्ती में बरसों से वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा था. इसे छुड़वाने के लिए मंगलवार को वन विभाग ने पुलिस की मदद से अभियान छेड़ दिया है. करीब 300 बीघा से ज्यादा भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को की गई है. यहां हजारों अतिक्रमी डटे हुए थे. उन्होंने 300 कच्चे-पक्के मकान बना रखे हैं. इसके अलावा 1000 से ज्यादा प्लॉट काटे हुए हैं.

8 बुलडोजर और अन्य संसाधन भी लगाए गए:उपवन संरक्षक कोटा तरुण मेहरा का कहना है कि उन्होंने पुलिस मदद अतिक्रमण को हटाने के लिए मांगी थी, जिसमें 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी उन्हें मिले हैं. इसके अलावा 150 से ज्यादा वनकर्मी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं. इसके लिए 8 बुलडोजर और अन्य संसाधन भी लगाए गए हैं, जिनके जरिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

पढ़ें. अवैध खनन के खिलाफ सयुंक्त जांच दल की बड़ी कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक्सकेवेटर मशीन जब्त

पौधरोपण भी कर दिया जाए: डीसीएफ मेहरा का कहना है कि इस बार अतिक्रमण पूरी तरह से नेस्तनाबूद करवाया जाएगा. आज कार्रवाई पूरी नहीं होती है तो कल भी अतिक्रमण हटाया जाएगा. वन भूमि को वन विभाग अपने कब्जे में लेगा, ताकि दोबारा अतिक्रमण नहीं हो सके. इसकी सघन निगरानी भी रखनी होगी. कोशिश की जाएगी कैंपर या अन्य फंड के जरिए पौधरोपण भी कर दिया जाए. वहीं, कोटा शहर एसपी शरद चौधरी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. वन विभाग अपनी भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा है और सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान उपलब्ध कराए गए हैं. सुबह से शांतिपूर्वक कार्रवाई चल रही है. हल्का-फुल्का विरोध होने पर लोगों को समझा दिया गया था. इसमें एडिशनल एसपी, डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर सहित जवानों की ड्यूटी लगाई हुई है.

माफियाओं ने प्लानिंग कर काट दिए थे प्लॉट :वन विभाग की जमीन पर कई भू माफिया सक्रिय थे. उन्होंने लंबे समय तक गरीब लोगों को फुसलाकर यहां पर भूखंड बेच दिए थे, जिन पर इन लोगों ने कच्चे पक्के मकान भी बना लिए हैं. कुछ लोगों ने स्वयं भी इस जगह पर अतिक्रमण किया है. इन अतिक्रमियों पर पहले भी कार्रवाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details