कोटा. शहर के बैराज के समानांतर ब्रिज पर टिपटा इलाके में गुरुवार को एक कार में अचानक से आग लग (Fire in Car) गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया और कार जलकर राख हो गई. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल टीम को दी. सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक बैराज के समानांतर ब्रिज पर टिपटा इलाके में झरने वाले बालाजी मंदिर के पास एक शख्स अपनी कार को खड़ी करके चला गया. जिसके बाद दोपहर करीब 1:15 बजे गाड़ी में अचानक से आग लग गई और पूरी कार में फैल गई, लेकिन इसकी जानकारी कार मालिक को नहीं मिली. स्थानीय लोगों अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया.