राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire in Car : अचानक लगी भीषण आग, देखते ही देखते कार जलकर हुई राख... - कोटा में कार में लगी आग

कोटा शहर में बैराज के समानांतर ब्रिज पर टिपटा इलाके में गुरुवार को एक कार में अचानक से आग लग (Fire in Car) गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग को बूझाया.

Fire in Car
कार में लगी आग

By

Published : Oct 27, 2022, 5:33 PM IST

कोटा. शहर के बैराज के समानांतर ब्रिज पर टिपटा इलाके में गुरुवार को एक कार में अचानक से आग लग (Fire in Car) गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया और कार जलकर राख हो गई. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल टीम को दी. सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक बैराज के समानांतर ब्रिज पर टिपटा इलाके में झरने वाले बालाजी मंदिर के पास एक शख्स अपनी कार को खड़ी करके चला गया. जिसके बाद दोपहर करीब 1:15 बजे गाड़ी में अचानक से आग लग गई और पूरी कार में फैल गई, लेकिन इसकी जानकारी कार मालिक को नहीं मिली. स्थानीय लोगों अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया.

कार में लगी आग

पढ़ें:चलती कार में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान, देखिए Video

नगर निगम कोटा उत्तर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि गाड़ी लॉक थी. ऐसे में कार का कांच को फोड़कर आग बुझाई गई है. कार में सीएनजी का गैस किट लगा हुआ था, जिससे आग ज्यादा बढ़ गई. हालांकि, आग कार के ओवर हिटिंग हो जाने के बाद शॉर्ट सर्किट और स्पार्किंग के चलते लगी है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन टीम ने आग बुझा दी, लेकिन कार मालिक मौके पर नहीं पहुंचा था. ऐसे में यह कार किसकी थी, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है. इस कार का रजिस्ट्रेशन कुंदन शर्मा के नाम पर बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details