कोटा. जिले के कैथून कस्बे में मंगलवार को एक फर्नीचर के गोदाम और कारखाने में अचानक शाम को आग लग गई. इसके चलते पूरे कारखाने में रखे हुए फर्नीचर और कच्चा माल जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक निकल कर आ रही थी. नगर पालिका कैथून की फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने बोरिंग की मदद से पानी डालना शुरू कर दिया. जिससे आग हल्की हो गई. बाद में अग्निशमन की दमकल ने आग ने पूरी तरह से काबू पा लिया.
जानकारी के अनुसार कैथून कस्बे में पेट्रोल पंप के नजदीक रईस अपना फर्नीचर का कारखाना संचालित करते हैं, जो कि एक घर दो मंजिला में बना है. जिसमें उनका कच्चा माल और बना हुआ फर्नीचर भी रखा हुआ था. जिसमें अचानक शाम 4:30 बजे आग लग गई और आग की लपटें दूर दूर से देखने लगी आस-पड़ोस के लोगों ने इकट्ठा होकर रईस को इस बारे में सूचना दी. तब रईस भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन को मौके पर बुलाया.
पढ़ें-बाड़मेर: पीएम मोदी के अह्वान पर भाजपा का टीकाकरण उत्सव 'जन जागरण अभियान'