कोटा.राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से पूरे प्रदेश में महंगाई राहत कैम्पों की शुरुआत हुई. कोटा जिले में भी कैम्प आयोजित किए गए. इस दौरान रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में विधायक मदन दिलावर ने समर्थकों के साथ जाकर राहत कैम्प में हंगामा किया और कार्य बंद करवा दिया. साथ ही आम जनता को भी संबोधित करते हुए कहा था कि इससे जनता को कोई राहत नहीं मिलेगा, केवल उनको मूर्ख बनाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने विधायक पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रामगंजमंडी थाना अधिकारी मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि नगर पालिका रामगंजमंडी की तरफ से रामगंजमंडी के 2 वार्डों में कैंप आयोजित किया गया था. इसमें महंगाई राहत और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कार्य हो रहे थे. आरोप है कि इस दौरान विधायक मदन दिलावर सोमवार दोपहर में अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और महंगाई राहत कैम्प को मखौल बताया. साथ ही इस कैम्प में कार्य भी बंद करवा दिया. करीब 2 घंटे तक यहां पर कार्य नहीं हो पाया.