कोटा.जिले में बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर किसान संगठन के पदाधिकारियों ने नहरों के जर्जर हालत को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कोटा बैराज डैम से निकलने वाली दाएं से बाएं मुख्य नहरों के नहरी तंत्र के टेल क्षेत्र तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की मांग की गई है.
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने कहा है कि अक्टूबर महीने में कोटा बैराज डैम की दोनों नहरों में पानी छोड़ा गया था, लेकिन नवंबर महीने में शुरू हो जाने के बाद भी टेल क्षेत्र के खेतों तक अब तक नहरी पानी नहीं पहुंच पाया है. जिसकी वजह से किसानों को रबी की फसल बुवाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. जिसमें किसान अपने स्तर पर ट्यूबवेल से पलेवा सिंचाई करने को मजबूर हैं. बोरदा ने सीऐडी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक 30 फीसदी ही सिंचाई रबी फसल बुवाई के लिए हो पाई है.