राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी...किसानों ने संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

कोटा में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर किसान संगठन के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कोटा बैराज डैम से निकलने वाली दाएं से बाएं मुख्य नहरों के नहरी तंत्र के टेल क्षेत्र तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की मांग की गई है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
जिले में किसान संगठन के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

By

Published : Nov 4, 2020, 4:10 PM IST

कोटा.जिले में बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर किसान संगठन के पदाधिकारियों ने नहरों के जर्जर हालत को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कोटा बैराज डैम से निकलने वाली दाएं से बाएं मुख्य नहरों के नहरी तंत्र के टेल क्षेत्र तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की मांग की गई है.

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद बोरदा ने कहा है कि अक्टूबर महीने में कोटा बैराज डैम की दोनों नहरों में पानी छोड़ा गया था, लेकिन नवंबर महीने में शुरू हो जाने के बाद भी टेल क्षेत्र के खेतों तक अब तक नहरी पानी नहीं पहुंच पाया है. जिसकी वजह से किसानों को रबी की फसल बुवाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. जिसमें किसान अपने स्तर पर ट्यूबवेल से पलेवा सिंचाई करने को मजबूर हैं. बोरदा ने सीऐडी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक 30 फीसदी ही सिंचाई रबी फसल बुवाई के लिए हो पाई है.

पढ़ें:भारतीय किसान संघ ने केंद्रीय कृषि कानून के MSP पर दी प्रतिक्रिया

साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी 70 फीसदी सिंचाई पलेवा करने के लिए बाकी है. वहीं किसान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कहा कि सीएडी विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार मचा हुआ है. यही कारण है कि क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत नहीं हो पा रहा है और नहरों में डिस्ट्रीब्यूटर, ब्रांचों, माइनरों में पानी का लीकेज हो रहा है. जिसके बाद किसान प्रतिनिधि मंडल ने कोटा सीएडी संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर नहरी क्षेत्र के टेल के खेतों तक पलेवा सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details