कोटा. फरवरी महीने में बड़ी संख्या में सावे चल रहे हैं. जिसके चलते शादी समारोह का शोर हर गली मोहल्ले में बना हुआ है. शादी समारोह के शोर के बीच कोटा में लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है. टेंट लगाने की बात पर दूल्हा पक्ष और पड़ोसी आपस में उलझ गए. दोनों पक्षों के बीच सड़क पर ही मारपीट हो गई, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हा, उसके पिता और दोस्त को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर दो पक्ष के लोग लड़ाई झगड़ा करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों के हाथ में डंडे दिखे तो महिलाएं भी झड़प में नजर आईं. मामले में कुन्हाड़ी थाना एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की गई है. मामले में दूल्हा उसके पिता और एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. इधर, एक पक्ष पर कार्रवाई किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी ही इस संबंध में कुछ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें - Murder in Kota: घर में घुसकर लाठी-डंडे से महिला पर हमला, मौत
जानें पूरा मामला -नांता श्रीराम कच्ची बस्ती के रहने वाले पंकज राठौड़ के यहां गुरुवार को लग्न आना है. इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार देर रात टेंट उनके गली में लगाया जा रहा था. टेंट लगाने को लेकर पड़ोसी पूरणमल सैनी से विवाद हो गया. पड़ोसियों ने रास्ता बंद होने की बात कह कर आपत्ति जताई. जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. एक पक्ष के पंकज राठौड़ का कहना है कि उनके पिता प्रह्लाद, दूल्हे चंद्रप्रकाश और उसके मित्र धर्मराज गुर्जर को बैठा कर ले गई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सामने वाले पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
साथ ही उन्होंने आगे बताया कि विवाद के दौरान उनके पड़ोस के कुछ लोग आए और उनके घर की खिड़की, दरवाजे और कांच फोड़ कर चले गए. सभी के हाथों में डंडे और हथियार थे. दूल्हे पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस के सामने ही ये पूरा वाकया हुआ. बावजूद इसके पुलिस ने सामने वाले पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उनके लोगों को बेवजह गिरफ्तार कर लिया गया है.
सामने आई पुरानी रंजिश - इस मामले में सामने आ रहा है कि पूरणमल सैनी और प्रह्लाद राठौड़ के परिवार के बीच कुछ समय पहले गाय को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें करीब छह माह पहले प्रह्लाद राठौड़ की गाय को पूरणमल सैनी के ट्रैक्टर से टक्कर लग थी. जिसके बाद दोनों परिवार आपस में उलझ गए थे. दोनों परिवारों में मारपीट भी हुई थी. पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को पाबंद कर गिरफ्तार भी किया था.