कोटा.जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद युवक को एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
कोटा में पुलिस नियंत्रण कक्ष के पास युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार - कोटा
कोटा में पुलिस कंट्रोल रुम के पास एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है. जब बोराबास निवासी युवक लक्ष्मण गुर्जर (33) दुर्गा बस्ती स्थित एक दुकान में बैठा था. आरोप है कि इस दौरान युवक सुनील नायक समेत उसके साथी तलवार और लाठियां लेकर आए. उन्होंने लक्ष्मण पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मौके पर जब तक जवाहर नगर थाना पुलिस पहुंची आरोपी भाग निकले. हमले में घटना में युवक घायल हो गया.
इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने युवक को एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना आपसी रंजिश के चलते हुए है. फिलहाल मामल दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.