बूंदी. प्रदेश के युवा खेल मंत्री अशोक चांदना पर उप वन संरक्षक टी मोहनराज को धमकाने का आरोप लगा है. मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने बीते दिनों जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में उप वन संरक्षक को धमकाया था. इस मामले में टीम मोहनराज ने कानूनी कार्रवाई के लिए एसपी और कलेक्टर को लिखा है. साथ ही पुलिस सुरक्षा की मांग की है. अधिकारी का कहना है कि उन्हें मंत्री अशोक चांदना से खतरा है.
इस संबंध में डीसीएफ टी मोहनराज ने बूंदी एसपी जय यादव और कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी को पत्र लिखा. एसपी यादव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि 28 मार्च को युवा एवं खेल मामलात मंत्री अशोक चांदना की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर में बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें मंत्री अशोक चांदना ने विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न करने का झूठा आरोप लगाया. साथ ही दूसरे राज्य का व्यक्ति बताया और मुझे जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही मेरे साथ गाली-गलौज की.
इसके अलावा डीसीएफ टी मोहनराज ने जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी को लिखे पत्र में लिखा है कि वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में अपने या अपने अधीनस्थ कार्मिकों की जान खतरे में डालकर जिला कलेक्ट्रेट में मौजूद किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि उनके बैठक में उपस्थित नहीं होने से राजकार्य में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी. उनसे जिस तरह के बीच जानकारियां सूचना मांगी जाएगी, वे उपलब्ध करा देंगे.