रामगंजमंडी(कोटा).जिले की रामगंजमंडी में गुरुवार को राजकीय आदर्श हीराभाई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शहर के मुख्य चौराहों से कोरोना जागरूकता का संदेश देते हुए रैली निकाली. इस दौरान बाजारों में आमजन को मास्क वितरण किए गए. बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 7 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है.
जिसमें छात्राएं जागरूकता का विभिन्न कार्यक्रम कर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को प्रेरित कर रही हैं. वहीं, बालिकाओं ने हाथों तख्तियां लेकर कोरोना से बचाव के श्लोक लिखकर रैली में आमजन को प्रेरित किया. साथ ही विद्यालय परिसर में छात्राओं की ओर से रंगोली का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया गया. रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ शिक्षकों ने छात्राओं को मास्क लगाने व समाज को जागरूक करने की शपथ दिलाई.
विद्यालय अध्यापक मनोहर ने बताया कि बालिका स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के लिए बालिकाओं की ओर से रंगोली बनाकर व रैली निकालकर कोरोना से आमजन को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम किया गया.