राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फसल खराबे की मुआवजे की मांग को लेकर इटावा में भाजपा का प्रदर्शन - इटावा की ताजा हिंदी खबरें

कोटा के इटावा में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यलय पर किसानों की खराब हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की और प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष मकुट नागर ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कोटा कलेक्ट्रेट कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें, BJP District President Makut Nagar
किसानों को मुआजवा देने की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2021, 3:41 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर के उपखंड कार्यालय पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर वहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपाइयों ने राज्य सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.

किसानों को मुआजवा देने की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि क्षेत्र में दो बार हुई ओलावृष्टि के चलते कई गांवों में फसलों में खासा खराबा हुआ है और इस फसल खराबे का सर्वे कराकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पहुंचे और कार्यालय पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष मुकुट नागर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की.

पढ़ें-कोटा में फास्टैग से टोल कटने के बावजूद हो रही नगद वसूली, परेशान हो रहे लोग

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मकुट नागर ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मंगलवार तक किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिलाया गया तो भाजपा कार्यकर्ता कोटा कलेक्ट्रेट कर विरोध प्रदर्शन करेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details