कोटा.राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जयपुर में 50 करोड़ की जमीन को महज 6.18 करोड़ में आवंटित कर दिया गया, जहां आज जुआ, सट्टा, शराब पार्टी, डांस, यौन शोषण के साथ-साथ सभी अनैतिक काम हो रहे हैं. उन्होंने आगे जमीन आवंटन को सबसे बड़ा भ्रष्टाचार करार देते हुए कहा कि इसमें मंत्री धारीवाल के साथ ही उनकी पूरी टीम संलिप्त है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही इस मामले की ईडी और सीबीआई से जांच करवानी चाहिए.
आवंटित जमीन पर बना आवंटी का भव्य बंगला - दिलावर ने आरोप लगाया कि जयपुर में आरजी मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी को हाउसिंग बोर्ड के राज आंगन की योजना के तहत प्रताप नगर सांगानेर में 2377 वर्ग मीटर जमीन दी गई है. जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ के आसपास है. जबकि इसके लिए महज 6.18 करोड़ रुपए ही लिए गए हैं. ये बेशकीमती जमीन इस संस्था को कौशल विकास के उद्देश्य से दी गई थी. जबकि यहां पर न तो कोई विकास का कार्य हुआ है और न ही शिक्षा की कोई व्यवस्था नजर आती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आवंटी अश्विनी कुमार का कोटा से संबंध है और उसने जयपुर आवंटित जमीन पर भव्य बंगला बनवा लिया है.
इसे भी पढ़ें - सांसद किरोड़ी मीणा का मंत्री शांति धारीवाल पर बड़ा आरोप, कहा- चहेतों को बांटे बंगले
सौदे से पहले लिखा नॉट अलाउड और फिर...मदन दिलावर ने इस पूरे मामले पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आवंटन के लिए पहले फाइल लगाई गई थी, लेकिन जिस संस्था के जरिए फाइल लगाई गई थी. वो नियमों में फिट नहीं हो रही थी. उसके लिए 2500 मीटर जमीन होना जरूरी था. बाद में कौशल विकास के नाम से 12 मार्च, 2020 को दोबारा फाइल लगाई गई. इस आवेदन में एक ही दिन 20 मार्च को 20 कार्मिकों और अधिकारियों ने नोट शीट पर साइन कर दिया. इसके बाद 13 मई को शेष अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर दिए. इसके बाद ये फाइल यूडीएच मंत्री धारीवाल के पास पहुंची और वे भी नोट शीट पर नॉट अलाउड लिख दिए.