कोटा.हाड़ौती में किसानों की धान की फसल को बचाने के लिए 6 घंटे की जगह 10 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर मंगलवार को बीजेपी के पूर्व विधायक हीरालाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता डिस्कॉम कोटा जोन चीफ इंजीनियर से मिलने पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए चीफ इंजीनियर के कमरे में पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसानों की समस्या को रखा.
वहीं, इस मामले पर डिस्कॉम के जोनल चीफ इंजीनियर भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करेंगे. विधायक नागर का कहना है कि पिछले कुछ साल से सोयाबीन की फसल अच्छी नहीं हो रही थी, इस कारण बारिश अच्छी होने की उम्मीद में किसानों ने धान की फसल ज्यादा मात्रा में की है, लेकिन बारिश में गैप हो गया है. वहीं, किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है.
भाजपा ने की किसानों को 10 घंटे बिजली देने की मांग नागर ने चीफ इंजीनियर के सामने मांग रखी की फसल की सिंचाई करने के लिए किसानों को 6 की जगह 10 घंटे बिजली दी जाए, ताकि किसानों की धान की फसल को नुकसान नहीं हो. भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह अमृतकुआं का कहना है कि किसानों को 6 की जगह 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल रही है, क्योंकि बार-बार ट्रिपिंग हो जाती है. ऐसे में किसान ने ₹2000 बीघा का खर्चा धान की फसल लगाने के लिए किया है, अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं हुआ तो पूरी की पूरी फसल खराब हो जाएगी.
भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद जोनल चीफ इंजीनियर क्षेमराज मीणा का कहना है कि भाजपा के नेताओं ने डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता से भी फोन पर बात की है. किसानों की समस्या जायज है, क्योंकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हम 6:30 घंटे ही बिजली दे रहे हैं. ऐसे में जो भाजपा के नेताओं ने मांग की है. उस पर उच्चाधिकारियों से बात कर सकारात्मक प्रयास करेंगे. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता कुंजबिहारी गौतम, मुकेश कुदालिया, बद्री गोचर और रघुराज सिंह सोलंकी सहित कई नेता शामिल थे.