इटावा (कोटा).जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के जालिमपुरा गांव के पास भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत खेतों पर हो रहे दीवार निर्माण कार्य को भारतीय किसान संघ ने रूकवा दिया (Bharatmala Project wall construction stopped) है. किसान संघ ने मांग की है कि पहले यहां लिंक रोड बनाई जाए, जिससे खेतों में आने-जाने में किसानों को परेशानी ना हो.
भारतीय किसान संघ के सह जिला मंत्री पवन शर्मा ने बताया कि जब से क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस वे आया है, तब से भारतीय किसान संघ लगातार लिंक रोड की मांग करता आया है. एनएचआई, कंपनियों व प्रसाशन के अधिकारियों से कई मिटिंग हो चुकी हैं. जिसमें किसानों ने विभिन्न मांगों के साथ 8 लाइन भारतमाला एक्सप्रेस वे के दोनो और लिंक रोड की मांग की है. 21 अप्रैल, 2022 को भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया गया था.
पढ़ें:भारतमाला परियोजना में आठ लेन सड़क निर्माण, तालाबों से मिट्टी उठाने में अनियमितता पर सरपंच और दो अधिकारी निलंबित
इस दौरान 3 महीने का समय मांग कर आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक किसानों की लिंक रोड की मांग अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. अब एक्सप्रेस वे के अंतिम छोर पर दीवार का निर्माण किया जा रहा है, जिससे किसानों के खेतों में आने-जाने के रास्ते बंद हो गए हैं. इससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी ओर धोरों में 2 गुणा 2 के ब्लाक डाले गए हैं. इनमें 3 फिट मिट्टी भर गई है. इसमें गोवंश फंस कर मर रहे हैं. इसके अलावा कुछ किसानों को मुआवजा मिल गया है और कई किसानों का मुआवजा अभी भी बाकी चल रहा है. इन सब को देखते हुये किसान संघ पदाधिकारीयों व किसानों ने मिलकर 8 लाइन एक्सप्रेस वे पर दीवार निर्माण का कार्य रुकवाया गया है.
पढ़ें:साहब की 'साहबगिरी', मुआवजे की मांग कर रहे किसान पर SDM ने बरसाई लात
तहसील संरक्षक ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि किसानों के साथ बहुत कुठाराघात हो रहा है. किसान अभी गहरी नींद में सो रहा है. जब किसानो की नींद खुलेगी तब तक बहुत देर हो जाएगी. भारतमाला प्रोजेक्ट में लिंक रोड की योजना नहीं है, लेकिन यहां नहरी क्षेत्र होने के कारण धोरे, ड्रेन व आने-जाने के रास्ते साथ-साथ हैं, जिससे लिंक रोड की आवश्यकता है. इस दौरान किसान संघ के सह जिला मंत्री पवन शर्मा, तहसील संरक्षक ब्रह्मानंद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, नहर अध्यक्ष घासी लाल गुर्जर, गुरुमीत सिंह, बिट्टू सरदार, गिरिराज नागर, प्रमोद शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.