राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः भामाशाह ने डॉक्टरों और पुलिस प्रशासन को बांटे PPE किट - कोटा की खबर

कोटा के रामगंजमंडी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 7 किट मंगवा कर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए गए. पुलिस प्रशासन को पीपीई किट वितरण किया.

कोटा की खबर, kota news
भामाशाह ने डॉक्टरों और पुलिस प्रशासन को PPE किट वितरण किए

By

Published : Apr 15, 2020, 8:52 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).कोरोना वायरस से पूरा देश दहशत में है तो वहीं इस महामारी से लड़ने के लिये डॉक्टर और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से मैदान में डटे हुए है. ऐसे में अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरो को कोरोना मरिज की जांच करने के लिये पहनने वाले पीपीई किट की आवश्यकता पड़ती है.

भामाशाह ने डॉक्टरों और पुलिस प्रशासन को PPE किट वितरण किए

इस समस्या को देखते हुए रामगंजमंडी से जगदीश एमआरएफ वालो की तरफ से अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिये 7 किट मंगवा कर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए. इस कोरोना महामारी में पूरा सहयोग देने वाली पुलिस के लिये भी पीपीई किट का वितरण किया गया.

पढ़ेंःपलायन कर रहे मजदूरों की बेबसी, कहा- न खाने को आटा न पीने को पानी, 33 लोगों में सिर्फ आधा किलो दे गए तेल

वहीं रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती को ऐसी विकट परिस्थितियों में 4 पीपीई किट दिए गए. ताकि अस्पताल प्रशासन को किसी मरीज को लेकर पुलिस का भी सम्पूर्ण सहयोग मिल सके. रामगंजमंडी सीआई हरीश भारती को ऐसी विकट परिस्थितियों में 4 पीपीई किट दिए गए. ताकि अस्पताल प्रशासन को किसी मरीज को लेकर पुलिस का भी सम्पूर्ण सहयोग मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details