राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पधारे गणेश जी...घरों और पंडालों में बप्पा आज होंगे विराजमान - kota latest news

शहर में दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम रविवार रात से ही शुरू हो गई है. घर-घर गणपति बप्पा की स्थापना की जाएगी. पूरे शहर में पंडाल सज चुके हैं.

कोटा न्यूज, कोटा गणेश स्थापना न्यूज, kota latest news, ganesh chaturthi news kota

By

Published : Sep 2, 2019, 10:32 AM IST

कोटा. शहर भर में दस दिवसीय गणपति महोत्सव की धूम रविवार से ही शुरू हो गई. सीएडी, छावनी में गणेश प्रतिमाओं के खरीदरों की खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं, बच्चे भी बाल गणेशा की ओर आकर्षित हो रहे हैं. गणेश स्थापना के लिए भक्त गाजे-बाजे के साथ गणपति की प्रतिमाओं को बाजार से खरीदकर घरों और पंडाल तक ला रहे है.

घरों और पंडालों में बप्पा होंगे विराजमान

गणेश भक्तों ने बताया कि गणेश जी आराधना से मन और घर की शुद्धि होती है. भक्तों ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि के देवता गणेशजी की स्थापना से शांति मिलती है. इसके साथ ही दुकानदारों ने बताया कि प्रतिमाओं का चलन पिछले साल से की तुलना में ज्यादा बढ़ गया है. यहां दो सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की प्रतिमाएं लोग खरीद कर ले जा रहे है.

पढ़ें- गणेश चतुर्थी विशेषः शरीर से उतारी गई मैल से बनाया था मां पार्वती ने गणेश को

गौरतलब है कि आज गणेश जी गणेश जी की स्थापना की जयेगी. वहीं, घरों के अलावा शहर भर में सेकड़ों पंडाल सजाएं गए है. जिनमे दस दिनों तक भव्य आयोजन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details