राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पांचवी पास विद्यार्थियों के लिए खास है ये परीक्षा... पास करो और अगले 6 साल तक निशुल्क पढ़ो.. आवेदन शुरू - जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोटा

राज्य सरकार की ओर से पांचवी कक्षा के एसटी-एससी व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए है. अभ्यर्थी 25 मई तक अपना आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते है. इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को कक्षा 6 से 12 तक उच्च श्रेणी के प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा मिलेगी.

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू

By

Published : May 14, 2019, 1:44 PM IST

कोटा. राज्य सरकार की ओर से एसटी-एससी व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के एजुकेशन सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में 'विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना' का कदम उठाया गया है, जिसमें पांचवी कक्षा के बच्चों को एक परीक्षा पास करनी पडे़गी जिसके बाद सरकार की ओर से उन्हों कक्षा 6 से 12 तक उच्च श्रेणी के निजी स्कूलों में निशुल्क व बेहतर शिक्षा मिल सकेगी.

1500 छात्र होंगे सफल

इस परीक्षा सफल विद्यार्थी को कक्षा कक्षा 6 से 12 तक उच्च श्रेणी के प्राइवेट स्कूल में निशुल्क पढ़ाई का मौका मिलेगा. इसमें अलग-अलग श्रेणी के तहत 1500 छात्रों को राज्य सरकार निशुल्क पढ़ाई करवाती है, जिसके लिए शिक्षा विभाग में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में जमा हो रहे हैं.

विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू

आवेदन 25 मई तक, परिणाम 27 जून को

आवेदन 25 मई तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क विभाग द्वारा नहीं लिया जाएगा. यह परीक्षा 9 जून को आयोजित होगी, वहीं इसके प्रवेश-पत्र 3 से 4 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे. परिणाम 27 जून को जारी होगा.

प्रतिष्ठित संस्थानों को प्रति विद्यार्थी 50 हजार देती है सरकार

परीक्षा पांचवी के विभागीय पाठ्यक्रम के समकक्ष रहती है. इसमें हिंदी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और इंग्लिश के 20-20 अंक के सवाल पूछे जाते हैं. कुल 100 अंक का यह पेपर आयोजित होता है. इस योजना के तहत प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों का चयन राज्य सरकार ने किया है. इनमें विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा, स्वच्छ आवास, भोजन, पोशाक, पाठ्य पुस्तकें, लेखन सामग्री विद्यालय कि ओर से निशुल्क मिलती है. जिसके लिए अधिकतम 50 हजार रूपये की राशि राज्य सरकार कि ओर से विद्यालय को दी जाती है. विद्यार्थी को इसके लिए किसी तरह के राशि नहीं चुकानी होती है.

कौन-कौन हैं आवेदन के लिए पात्र

-अभ्यर्थी के माता-पिता राजस्थान के निवासी हो.
-वे आयकर दाता नहीं हो.
-वर्ग विशेष (अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग) के हो.
-अभ्यर्थी कक्षा पांचवीं में न्यूनतम सी ग्रेड से उत्तीर्ण हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details