राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NIT और IIIT में 12वीं बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल पर भी मिलेगा एडमिशन - जेईई मेन एग्जाम

एनआईटी और ट्रिपलआईटी में 12वीं बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल पर भी एडमिशन (Admission in NIT and IIIT on top 20 percentile) मिलेगा. इसको लेकर एनटीए (NTA) ने मंगलवार देर रात नोटिफिकेशन जारी किया है.

Jee main 2023
Jee main 2023

By

Published : Jan 11, 2023, 6:47 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के माध्यम से एनआईटी और ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए आवश्यक 12वीं बोर्ड प्राप्तांकों की पात्रता में टॉप 20 परसेंटाइल विकल्प भी दे दिया (Admission in NIT and IIIT on top 20 percentile) गया है. मंगलवार देर रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. देशभर के स्टूडेंट्स जेईई मेन एग्जाम की घोषणा के समय से इसकी मांग कर रहे थे. हालांकि, अभी तक देश के कई बोर्ड्स ने पिछले दो वर्षों से टॉप-20 परसेंटाइल जारी नहीं की है.

अब 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ-साथ टॉप-20 परसेंटाइल (Top 20 Percentile) में शामिल विद्यार्थियों को भी एनआईटी-ट्रिपलआईटी में प्रवेश दिया जा सकेगा. बता दें कि आईआईटी में प्रवेश के लिए ये पात्रताएं पहले से ही रखी गई थी. इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था, लेकिन जेईई-मेन के माध्यम से एनआईटी-ट्रिपलआईटी में होने वाले प्रवेश के लिए सिर्फ 75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता ही थी. इसमें टॉप-20 परसेंटाइल का विकल्प अब जोड़ दिया गया है.

पढ़ें-JEE MAIN 2023: परीक्षा में अंतिम समय कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स

निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन (JEE Main 2023 News) जनवरी के लिए 8 लाख 60 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन करेंगे. गत वर्ष भी पहले सेशन के लिए 8 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. अप्रैल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को दोबारा आवेदन करना होगा. इस वर्ष जेईई-मेन 2023 परीक्षा के लिए कुल यूनिक कैंडिडेट की संख्या 10 लाख से अधिक होगी. जनवरी जेईई-परीक्षा 24 से 31 जनवरी के मध्य होनी है. ऐसे में 20 जनवरी तक प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे विद्यार्थी जो बोर्ड पात्रता के असमंजस में आवेदन नहीं कर रहे हैं, उन्हें अवश्यक रूप से आवेदन करना चाहिए, क्योंकि जेईई मेन परीक्षा देने के लिए कोई बोर्ड पात्रता बाध्यता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details