रामगंजमंडी (कोटा). प्रशासन ने रामगंजमंडी में रह रहे अप्रवासी 56 मजदूरों को रविवार को अपने शहर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया. बता दें कि यह वह मजदूर हैं जो रामगंजमंडी में दिहाड़ी मजदूरी करते थे और लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए. इन मजदूरों ने छत्तीसगढ़ जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था.
रामगंजमंडी तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इन मजदूरों को छत्तीसगढ़ ले जाने वाली स्पेशल ट्रेन जयपुर से रविवार को रवानगी लेगी. साथ ही बताया कि रामगंजमंडी में जिन 56 मजदूरों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उनको दो बसों के माध्यम से कोटा जंक्शन भेजा जा रहा है. जहां से वे ट्रेन में छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे.