राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी: 56 मजदूरों को दो बसों से कोटा के लिए किया रवाना, स्पेशल ट्रेन से जाएंगे छत्तीसगढ़

रामगंजमंडी से रविवार को 56 प्रवासी मजदूरों को दो बसों के जरिए कोटा के लिए रवाना किया गया. बता दें कि कोटा जंक्शन से इन मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा. बसों में बैठने से पहले मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद बसों की रवानगी की गई.

kota news, rajasthan news, hindi news
रामगंजमंडी से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे प्रवासी मजदूर

By

Published : May 24, 2020, 8:00 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). प्रशासन ने रामगंजमंडी में रह रहे अप्रवासी 56 मजदूरों को रविवार को अपने शहर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया. बता दें कि यह वह मजदूर हैं जो रामगंजमंडी में दिहाड़ी मजदूरी करते थे और लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए. इन मजदूरों ने छत्तीसगढ़ जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था.

रामगंजमंडी से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे प्रवासी मजदूर

रामगंजमंडी तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इन मजदूरों को छत्तीसगढ़ ले जाने वाली स्पेशल ट्रेन जयपुर से रविवार को रवानगी लेगी. साथ ही बताया कि रामगंजमंडी में जिन 56 मजदूरों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उनको दो बसों के माध्यम से कोटा जंक्शन भेजा जा रहा है. जहां से वे ट्रेन में छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे.

पढ़ें-लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

बता दें कि रवानगी से पहले मेडिकल टीम ने सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की. उसके बाद मजदूरों को बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बैठाया गया. साथ ही सभी को मास्क, सैनिटाइजर, खाने के पैकेट और पानी की बोतलें दी गई. बता दें कि प्रशासन पहले इन मजदूरों को रामगंजमंडी से बोरखण्डी उच्च माध्यमिक स्कूल कोटा ले जाएगा. वहां सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद सभी को स्पेशल ट्रेन में बैठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details