राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर चला पालिका प्रशासन का पीला पंजा, रामगंजमंडी जंक्शन के बाहर लगी अवैध दुकानों को तोड़ा - Kota news

कोटा के रामगंजमंडी में पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण पर पीला पंजा चला. रामगंजमंडी जक्शन के बाहर पालिका की अतिक्रमण कार्रवाई में लगी अवैध दुकानों को तोड़ा गया.

अतिक्रमण पर कार्रवाई, action taken on Encroachment
अतिक्रमण पर कार्रवाई

By

Published : Mar 14, 2020, 9:42 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा).उपखण्ड के नगर पालिका क्षेत्र में पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण कार्रवाई की गई. जिसमें रामगंजमंडी जंक्शन के बाहर लगी अवैध दुकानों को तोड़ा गया.

अतिक्रमण पर पालिका प्रशासन ने चलाया पीला पंजा

वहीं, पालिका प्रशासन की ओर से जंक्शन अतिक्रमण तोड़ते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर तक सड़क पर लगी चाय-नाश्ते की दुकानों को हटवाया गया. अतिक्रमण की कार्रवाई में पालिका ईओ पंकज मंगल और सफाई कर्मचारियों ने कई दुकानों के सामने लगी थड़ियों को भी हटाया और जब्त कर टैक्टरों में भर लिया.

वहीं, अतिक्रमण कार्रवाई में कर्षि उपज मंडी के गेट पर लगी गुमटी पर ईओ की अतिक्रमियों से थोड़ी नोक-झोंक हुई. लेकिन, अतिक्रमण कार्रवाई जारी रही. वहीं, पालिका ईओ पंकज मंगल ने बताया कि पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. पालिका क्षेत्र में जहां भी अतिक्रमण होगा, उसको सख्ती के साथ हटाया जाएगा.

पढ़ें:पल-पल बदलते मौसम से लोग परेशान, रात के तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज

जक्शन चौराहों पर बने पालिका भवन में आबकारी विभाग ने कब्जा कर रखा है. उसको हटाने के लिए कार्रवाई जारी है. वहीं, आबकारी विभाग अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करवा दिया है. जल्द ही इसको खाली करवाया जाएगा. साथ ही सभी छोटे दुकानदारों से अपील की जा रही है कि अपनी दुकानों को ठेले पर नॉन वेंडिंग जगहों पर लगाएं और शाम को अपने साथ ठेलों को घर ले जाएं. जिससे कि स्थाई अतिक्रमण न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details