कोटा.राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) रिश्वतखोरी पर जमकर काम कर रहा है. इस बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में ही गड़बड़झाला सामने आया. जोधपुर में एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर एक थानाधिकारी को फर्जी तरीके से ट्रैप करने का आरोप लगा. इसके बाद कोटा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
कोटा शहर पुलिस में तैनात एक SI सतपाल पारीक ने बारां ACB डीएसपी बूंदी ज्ञानचंद मीणा पर फर्जी ट्रैप कार्रवाई करने के आरोप लगाए हैं. सतपाल ने शिकायत का परिवाद ACB डीजी, बारां एसपी और बारां कोतवाली को दिया है और मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इस मामले को लेकर ज्ञानचंद मीणा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. वहीं, इन दोनों के बीच विवाद एक होटल से शुरू हुई थी.
होटल की जांच से शुरू हुआ था दोनों के बीच विवाद
साल 2016 में एक निजी होटल में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. इस समय सतपाल पारीक बारां में तैनात थे और ज्ञानचंद मीणा भी बारां महिला थाना में तैनात थे. होटल में जो कार्रवाई की गई थी उसमें सतपाल पारीक भी कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल थे, लेकिन बाद में मामले की जांच ज्ञानचंद मीणा को सौंप दी गई थी.
इस मामले में भी सतपाल पारीक ने ज्ञानचंद मीणा पर आरोप लगाया है. पारीक का आरोप है कि ज्ञानचंद मीणा ने इस पूरी जांच की रिपोर्ट को ही बदल दिया था. इसके बाद भी ACB की टीम ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई. पारीक ने कहा कि मेरा भाई ललित पारीक भी बारां में एएसआई के पद पर तैनात है, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया.
जयपुर में करवा रहा था बेटे का इलाज तो बारां में कैसे हुआ ट्रैप
सब इंस्पेक्टर सतपाल पारीक ने आरोप लगाया है कि बारां ACB की टीम ने 5 फरवरी 2020 को छिपाबड़ोद थाने में तैनात ASI रमेश चंद्र को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था. हालांकि, यह पूरी कार्रवाई ACB के सीआई ज्ञानचंद मीणा ने की थी. ACB में सीआई से नीचे वाले कार्मिक ट्रैप भी नहीं कर सकते हैं जबकि ज्ञानचंद मीणा 1 से 5 फरवरी तक बारां जिले में मौजूद नहीं थे. वे अपने बेटे का इलाज जयपुर में करवा रहे थे. सतपाल पारीक ने आरोप लगाया है कि सीआई ज्ञान चंद मीणा की 1 से 5 फरवरी तक की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली जाए, तो वह जयपुर में आएगी. साथ ही अस्पताल का रिकॉर्ड भी लिया जाए.