सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद में बुधवार को लिए गए सैंपल में से 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जिनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पॉजिटिव व्यक्तियों के घरों को केंद्र बिंदु मानते हुए आसपास के घरों को सैनिटाइज करवाते हुए स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही जांच करवाने हेतु व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं यह जानकारी खण्ड के नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ. नरेश मीणा ने दी है.
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर व्यास ने बताया कि सांगोद में अभी तक 701 जनों की सैंपलिंग की जा चुकी है. अब सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है और पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को और हाई रिस्क वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उनकी जांच करवाई जा रही है.