रामगंजमंडी (कोटा).जिले की रामगंजमंडी क्षेत्र में करीब 1 महीने में 10 आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा मामला गुरुवार को न्यामतखेड़ी गांव से सामने आया है. जहां एक वृद्ध ने कुएं में फांसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर रामगंजमड़ी थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकला गया. जिसके बाद शव को रामगंजमंडी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया.
रामगंजमंडी थाना एएसआई देशराज सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी उपखंड के न्यामतखेड़ी गांव में गुरुवार शाम करीब 7 बजे एक वृद्ध ने कुंए में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल कर राजकीय मंगलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. तपिश के दौरान वृद्ध की पहचान हेमराज धाकड़ पुत्र बिरधिलाल धाकड़ उम्र 65 वर्ष निवासी न्यामतखेड़ी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है.