राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona: कोटा में 8 नए मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 563 - Kota corona update

कोटा में सोमवार को कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 563 पर पहुंच गया है. वहीं, राजस्थान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15,232 हो गई है.

Kota corona update,  Kota Corona Virus Latest News
कोटा कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 23, 2020, 3:59 AM IST

कोटा. शहर में सोमवार को कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले का कुल आंकड़ा 563 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को एक 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मौत का कुल आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है.

बता दें कि सोमवार को कोविड-19 अस्पताल से 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिसमें 3 मरीज कोटा के और 2 मरीज बूंदी जिले के हैं. कोटा में दो दिन बाद सोमवार को आठ नए कोरोना केस सामने आए हैं. पिछले दो दिनों से एक भी केस नहीं आने से राहत मिली थी. जानकारी के अनुसार शहर में सोमवार सुबह कोरोना के 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए. नए मामलों में चार बजरंग नगर से, 1 कोटडी और 1 रायपुरा का निवासी पॉजिटिव पाया गया. वहीं, दोपहर में 2 और नए मामले सामने आए.

पढ़ें-धौलपुरः विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

कोविड-19 अस्पताल से 5 मरीज डिस्चार्ज

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड से सोमवार को 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमे कोटा शहर के 3 मरीज, साथ ही 2 मरीज बूंदी जिले के हैं. अबतक कुल 520 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं.

प्रदेश में अबतक हुए सैंपलिंग का आंकड़ा

राजस्थान में अब तक 7 लाख 9 हजार 592 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 6 लाख 91 हजार 507 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2853 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 11 हजार 910 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11 हजार 675 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अबतक प्रदेश में 356 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और प्रदेश में 2966 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 4408 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 86 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details