राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी: मोड़क थाने के 3 पुलिसकर्मी Corona Positive, संपर्क में आए लोगों की हो रही रैंडम सैंपलिंग - एसएचओ भारत सिंह

कोटा में रविवार देर शाम आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में मोड़क थाने के तीन पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए. इन तीनों जवानों के संपर्क में आने वालों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है.

कोटा समाचार, kota news
मोड़क थाने के तीन पुलिकर्मी कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 24, 2020, 4:10 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी में कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. रविवार देर शाम कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की सूची में मोड़क थाना के तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद पूरे थाने हड़कंप मच गया.

दरअसल, दो दिन पूर्व ही थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ था, जिसमें 20 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में एसएचओ भारत सिंह और डीएसपी मंजीत सिंह के साथ इस बैठक में ये तीनों जवान भी शामिल थे.

मोड़क थाने के तीन पुलिकर्मी कोरोना संक्रमित

एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि जवानों की परीक्षा थी, उससे पूर्व भाग लेने वाले जवानों की जांच करवाई गई थी. ब्लॉक चिकित्सा टीम ने सतर्कता बरतते हुए थाने के सभी कर्मियों की सैपलिंग करवाई गई थी. साथ ही जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है.

पढ़ें-कोटा: इटावा में एक साथ 11 लोगों की रिपोर्ट Corona Positive

बीसीएमओ डॉ. रमेश कागरवाल ने बताया कि क्षेत्र के मोड़क थाने के तीन कांस्टेबल के संक्रमित पाए जाने के बाद उपखंड अधिकारी देशल दान के आदेश पर उपखंड में ही कोरोना सैंपलिंग की टीम का गठन किया जा रहा है. ताकि अब कोटा से सैंपलिंग टीम को रामगंजमंडी नहीं बुलानी होगी.

वहीं, क्षेत्र में कहीं भी कोरोना पॉजिटिव मिलते ही ब्लॉक की टीम सैंपल लेकर जांच के लिए कोटा भेजेगी. वहीं, कोटा सूचना देने एवं टीम आने में समय लगता था, अब सभी की समय रहते सैंपलिंग की जा सकेगी. ब्लॉक में ब्लॉक चिकित्सा द्वारा गठित की गई दो टीमें सैंपलिंग कर रही है. इन दोनों टीमों द्वारा सैंपलिंग लेने के बाद शाम को सभी सैंपल को कोटा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details