कोटा.जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के बालुपा गांव में बुधवार को जहरीले कीड़े के काटने से बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि बच्ची आंगन में खेल रही थी. इसी समय एक अज्ञात जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया. जिसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
बता दें कि मृतका किस्मत बाई सुमन पुत्री मलखराम सुमन हादसे के समय अपने घर के आंगन में खेल रही थी.जैसे ही खेलते समय बच्ची ने दीवार का सहारा लेने के लिए हाथ लगाया तो जहरीले कीड़े ने काट लिया. जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग उसे अचेत अवस्था में तुरंत इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे पर इलाज शुरू हो पाता उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.