कोटा.जिले में सोमवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट मौत के बाद आई है. जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 476 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है.
मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर सामने आया कि 85 साल की कोटडी निवासी बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. मरीज के बेटे कोटड़ी चौराहे पर ही कचौरी और समोसा बेचने का काम करते हैं. जिनमें एक बेटा दुकान संचालित करता है. जहां पर नमकीन, मिठाई और अन्य खाद्य सामग्री भी बेची जाती है.
यह भी पढे़ंं-भरतपुर में कोरोना विस्फोट, कोरोना के 44 नए मरीज आए सामने...आंकड़ा पहुंचा 298
परिजनों का कहना है कि पॉजिटिव आई 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला एक बेटे से दूसरे बेटे के घर पर ही गई है. जो भी कोटडी इलाके में ही 100 मीटर के दायरे में अलग-अलग जगह रहते हैं. महिला की तबीयत खराब होने के बाद परिजन मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले गए थे. जहां पर उसे भर्ती कर लिया और कोरोना जांच की गई. बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. हालांकि बताया जा रहा है इनके परिवार के अन्य सदस्य भी बुखार और खांसी-जुखाम से पीड़ित हैं. इसके अलावा रेतवाली निवासी 65 वर्षीय अन्य बुजुर्ग की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.