करौली. शहर के ट्रक यूनियन इलाके के पास 5 दिन पहले ढाबे पर सौरभ चतुर्वेदी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को अबतक सफलता हाथ नहीं लगी है. जिससे शहर के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
सौरभ चतुर्वेदी हत्याकांड में अबतक गिरफ्तारी नहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पुलिस सहित 5 टीमों का गठन किया है. आरोपियों के परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है.
जाम लगाने पर प्राथमिकी दर्ज
सौरभ हत्याकांड से नाराज लोगों ने शुक्रवार दोपहर को एनएच 11बी सड़क मार्ग गुलाब बाग तिराहा हाईवे पर जाम लगाया था. पुलिस ने हाईवे पर जाम लगाने के जुर्म में गुर्जर नेता हाकिम सिंह, कृष्णा गुलपारिया सहित 50-60 जनों के नाम नामजद किए हैं.
पढ़ेंःराजस्थान की महिलाओं और बेटियों को मिलेगी सुरक्षा की ट्रेनिंग: प्रवीण तोगड़िया
करौली शहर के ट्रक यूनियन इलाके में गुरुवार रात मामूली बात पर बदमाशों ने फायरिंग कर ढाबे पर युवक सौरभ चतुर्वेदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि ढाबे का संचालक गंभीर रूप से घायल हुआ था.