करौली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट 2020-21 पेश करेंगी. यह सीतारमण का दूसरा बजट होगा. पिछले बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई अहम घोषणाएं की थीं. इस बार भी महिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें हैं, इसलिए भी कि वित्त मंत्री खुद एक महिला हैं, सो महिलाओं को एक बार फिर लग रहा है कि सीतारमण उनके लिए कुछ जरूरी एलान कर सकती हैं.
आने वाले बजट को लेकर महिलाओं ने ईटीवी भारत ने करौली की महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं का कहना है कि बजट में उनके सुरक्षा को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो. इसके अलावा किचन का सामान सस्ता हो जाए ताकि घर का आर्थिक बजट न बिगड़े.
यह भी पढ़ें- खाद्य सुरक्षा कानून को लागू करने के लिए छह साल में भी क्यों नहीं बनाए नियम: हाईकोर्ट
ईटीवी भारत टीम से चर्चा करते हुए महिलाओं ने कहा कि उनकी सशक्तिकरण और शिक्षा पर ध्यान दिया जाए. सरकार महिलाओं के खर्चों को कम करने के लिए कोई उपाय करे. उन्होंने कहा की महंगाई बढ़ने से हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. सब्जियों से लेकर रसोई का सारा सामान, गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़ गई है. प्याज 100 रुपए किलो मिल रहा है. मंहगाई आसमान छू रही है. इसको काबू में लाया जाना चाहिए.