करौली.जिले में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी करौली ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को "तौकते" तुफान से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि तूफान और बारिश आने की सम्भावना की सूचना को जिले के सभी आमजन तक पहुंचाया जाए. वैसे लॉकडाउन लगा हुआ है फिर भी आमजन को आगाह किया जाए कि 19 मई को घरों से नहीं निकलें. साथ ही किसी पेड या बिजली लाइन के नीचे नहीं बैठे.
उन्होंने डी.क्यू.आर.टी. नागरिक सुरक्षा और सर्च एवं रेस्क्यू टीमों को संसाधनों के साथ सजगता और सामंजस्यता रखते हुए कार्य करने और ब्लॉक मुख्यालयों पर जाब्ता अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि तूफान से बिजली के खम्बे, लाइन, पेड़, गिरने का खतरा है. शीघ्रता से सर्वे कर क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर दें. इसके अलावा कोई पेड़ बिजली लाइन से टच हो रहा है तो उसकी छंटाई करवाएं.