करौली. बालघाट थाना अधिकारी पर रविवार को ग्रामीणों ने वर्दी का रौब दिखाकर परेशान करने का आरोप लगाया है. मामले में ग्रामीणों ने टोडाभीम डीएसपी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने कुढावल सरपंच के नेतृत्व में टोडाभीम डीएसपी को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणो ने बालघाट थाना अधिकारी मुरारी लाल मीणा पर आरोप लगाया है कि थानाधिकारी वर्दी के दम पर क्षेत्र के ग्रामीणों को आए दिन परेशान करते हैं. आरोप है कि थानाधिकारी लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां भी देते हैं. साथ ही, घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने के भी लोगों ने आरोप लगाए हैं. ग्रामीणो ने कहा कि कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसे लेकर लोगो मे आक्रोश है.
पढ़ें:करौलीः एसपी ने बालघाट थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा