करौली/हिंडौन सिटी. सदर थाना क्षेत्र के हिंडौन-महवा मार्ग के महू पुल के पास मंगलवार को सवारियों से भरी दो कार आमने सामने की जबरदस्त टक्करा गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप चीख-पुकार मच गई. सवारियों के चीखने-चिल्लाने पर मौके पर भीड़ जमा हो गयी. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी वहीं अन्य सात महिलाओं सहित चौदह लोग घायल हो गए.
करौली में सवारियों से भरी दो कारों में भिड़ंत, एक की मौत 14 घायल सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एम्बुलेंस से हिंडौन के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर दिया. गंभीर रूप से घायलों को जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: जयपुरः गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप
थाना प्रभारी विजय सिंह छौकर ने बताया कि सूचना मिली की महू पुलिया के पास दो जीपों में टक्कर हो गयी है. जिस पर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचा. हादसे में मिजाजपुर निवासी रामस्वरूप की मौत हो गई. वहीं सात महिलाओं सहित चौदह लोग घायल हो गए, जिन्हें हिंडौन राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद चिकिसकों ने जयपुर रैफर कर दिया है. बांकी अन्य घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया.