करौली.लद्दाख के गालवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को हिंदू सेना की ओर से बुधवार को शहर के बस स्टैंड चौराहे पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इस दौरान हिंदू सेना ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार से पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों को करारा जवाब दिया गया था. उसी प्रकार चीन के अंदर घुसकर भी दुश्मनों को करारा जवाब दिया जाए.
हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि लद्दाख के गालवान घाटी में चीनी सैनिकों ने घात लगाकर भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया है. जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए है. हिंदू सेना सरकार से मांग करती है कि चीन से शहीदों की शहादत का बदला लिया जाए.