करौली.शहर के ट्रक यूनियन इलाके में देर रात मामूली बात पर बदमाशों ने फायरिंग कर वेटर की हत्या कर दी. जिससे आक्रोशित लोगों ने गुलाब बाग चौराहे के पास टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. लोगों ने टायर जलाकर सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे समाज के प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर में ही सड़क से जाम हटा दिया, लेकिन टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं मृतक का शव अब भी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. परिजनों ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया है. लोगों ने शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को नौकरी देने और मुआवजा देने की मांग की है. लोगों ने मांगें पूरी होने पर ही शव लेने की बात कही.