करौली.छत्तीसगढ़ के लोरमी थाना क्षेत्र की एक युवती का अपहरण कर उसे राजस्थान में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया था. इसे ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाया था. हमारी खबर का असर हुआ है.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को करौली जिले के कसारा गांव से बरामद किया गया है.मामला मासलपुर थाने का है. पुलिस जल्द ही प्रेस वार्ता कर मामले को उजागर करेगी. मामला मानव तस्कर गिरोह के एक बड़े रैकेट से जुड़े होने की बात कही जा रही है.
वीडियोः डेढ़ माह से अपहरण युवती को पुलिस ने कार्रवाई कर युवती को दस्तयाब किया जानकारी के मुताबिक लोरमी के तुलसाघाट में रहने वाली 28 वर्षीय युवती बीते 5 मार्च को काम पर जाने की बात कहकर निकली और वापस नहीं लौटी. घरवालों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. लगभग 17 दिनों बाद 22 मार्च को युवती ने अपने छोटे भाई से संपर्क कर राजस्थान में कुछ लोगों के द्वारा बंधक बनाए जाने की बात कही. पीड़िता के भाई ने बातचीत का ऑडियो ईटीवी भारत को उपलब्ध कराया था. जिसके कुछ अंश को हमने आपके साथ साझा किया.
पीड़िता ने बताई राजस्थान में होने की बात
पीड़िता ने अपने भाई को बताया कि बिलासपुर के उस्लापुर निवासी सीमा तिवारी, पति देवीसिंह और संदीप सिंह ने उसे राजस्थान के रहने वाले पप्पू जाटव उर्फ संदीप गांधी को बेच दिया है. पीड़िता ने बताया कि पप्पू ने उसे राजस्थान के कसारा जिला करौली में रखा है.
नाम बदलवाने की कही बात
इतना ही नहीं पप्पू ने महिला का नाम बदलकर अंजलि रख दिया. पीड़िता के परिवार वालों ने मामले की शिकायत लोरमी थाना में दर्ज कराई.