राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में शीतला अष्टमी की धूम, माताजी को ठंडे भोजन का लगाया गया भोग - ठंडे भोजन का भोग

करौली में शीतला अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के प्रताप नवल बिहारी मंदिर के समीप स्थित शीतला माता मंदिर पर महिलाओं की भीड़ रही. शीतला माता पूजन के लिये तड़के से ही महिलाएं सज-धजकर घरों से ठण्डे पकवान से सजी थाली लेकर गीत गाते हुऐ शीतला माता मन्दिर पहुंची.

करौली न्यूज, karauli news, rajasthan news
करौली में शीतला अष्टमी की धूम

By

Published : Mar 16, 2020, 12:48 PM IST

करौली. जिलेभर में सोमवार को शीतला अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. मध्यरात्रि के बाद से ही महिलाओं ने पूजा-अर्चना के लिए तैयारियां शुरू कर दी. शहर में शीतला माता मंदिरों में महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर माताजी को ठंडे भोजन का भोग लगाकर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

करौली में शीतला अष्टमी की धूम

बता दें, कि शहर के प्रताप नवल बिहारी मंदिर के समीप स्थित शीतला माता मंदिर पर महिलाओं की भीड़ रही. शीतला माता पूजन के लिये तड़के से ही महिला सज-धजकर घरों से ठण्डे पकवान से सजी थाली लेकर गीत गाते हुऐ शीतला माता मन्दिर पहुंची. महिलाओं ने शीतला माता की पूजा कर ठण्डे पकवानों का भोग लगाया गया. इसके बाद महिलाओं ने सामूहिक शीतला माता की सामूहिक कहानी सुनी और मंगल गीत गाये.

पढ़ेंःप्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव जारी, मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तेज बारिश की जताई संभावना

महिलाओं ने मन्दिर के पास लांगरा की प्रतिरूप की मूर्तियों को भी भोग लगाया. महिलाओं ने बताया, कि शीतला अष्टमी के दिन माता को ठंडे पकवानों का प्रसाद लगाया जाता है. शाम को भोजन को बनाया जाता है. जिसमें पुआ, पूड़ी, चावल, कढ़ी और अन्य पकवान बनाए जाते हैं. उन पकवानों का सुबह माताजी का प्रसाद लगाया जाता है. घर परिवार बस्ती में सुख शांति रहे, इसलिए शीतला माताजी का ठंडे पकवानों का प्रसाद लगाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details