करौली. देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को लेकर अब न्यायिक अधिकारी भी सतर्क होने लगे हैं. शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि कोविड-19 एक संक्रमण है, जो सीधे संक्रमित व्यक्ति, या वस्तु के सम्पर्क में आने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. ये संक्रमण श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. निरीक्षण के दौरान कारागृह स्टाफ की ओर से मुंह पर मास्क नहीं लगाने पर उन्हें मास्क लगाने और बार-बार साबुन से हाथ धोने के निर्देश दिये.
सचिव रेखा यादव ने किया कारागृह का निरीक्षण सचिव ने कारागृह अधीक्षक को जेल में समय-समय पर सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए. साथ ही कारागृह अधीक्षक से जेल व्यवस्थाओं और बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश प्रदान दिये.
वेबेक्स के माध्यम से ली ऑनलाईन बैठक-
देश व्यापी लॉकडाउन के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करौली की ओर से बैठक आयोजन के दौरान डिजिटल माध्यम अपनाएं जा रहे हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स की वेबेक्स के माध्यम से वीडियो कॉंफ्रेंस की गई. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स को निर्देश दिये कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
उन्होनें कहा कि यदि कहीं पर लोगों को राशन सामग्री नहीं मिल रही है तो प्रशासन को सूचित करें. साथ ही उन्हें निर्देश दिये गये कि किसी को कानूनी सहायता की आवश्यकता हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचित करें. उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोए.
सचिव ने पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स को आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने और सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिये.