करौली.जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सांस अभियान (Social Awareness and Action to Neutralise Pneumonia Successfully-SAANS) शुरू किया है. जिसके माध्यम से निमोनिया से होने वाली बच्चों की मृत्यु पर अंकुश लगेगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि निमोनिया से होने वाली शिशु मृत्यु दर को कम करने लिए 28 फरवरी 2021 तक सांस अभियान संचालित किया जा रहा है. अभियान के संचालन के लिए राज्य सरकार से दिशा निर्देश प्राप्त किए गए हैं. जिसके तहत 5 साल से छोटे बच्चों की निमोनिया से मृत्यु दर को कम करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह है अभियान का उद्देश्य..
डाॅ. मीना ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य निमोनिया के संरक्षण और रोकथाम के लिए उपाय पर समुदाय में जागरूकता लाना है. इसके साथ ही निमोनिया की पहचान के लिए सक्षम करने के लिए देखभालकर्ता को जागरूक करना और निमोनिया रोग के खतरे को गंभीरता से लेने और उपचार के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क, संबंधित मिथकों और धारणाओं के बारे में व्यवहार परिवर्तन लाना है. उन्होंने बताया कि निमोनिया प्रबंधन में जन जागरूकता, निमोनिया से बचाव व उपचार को बढ़ावा देकर निमोनिया की रोकथाम संभव है.