राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस, कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया ध्वजारोहण

करौली में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया. जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली.

Republic Day celebrated in karauli, करौली में मनाया गया गणतंत्र दिवस
कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 1:51 PM IST

करौली. जिलेभर में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया. जिला स्तरीय मुख्य समारोह मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली.

कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया ध्वजारोहण

जिला कलेक्टर ने प्रात 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया, परेड कमाण्डर के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस,राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल की टुकडियों ने और पुलिस बैण्ड की धुन पर मार्चपास्ट में भाग लिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया.

साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्मिक और बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. इसके पश्चात राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम मे कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिग, मास्क सहित अन्य कोरोना बचाव के नियमों की पूर्ण रूप से पालन भी की गई.

समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से प्रगति परक झांकियां निकाली गई. जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति सहित अन्य विभाग शामिल रहें..इस अवसर पर नगर परिषद सभापति रसीदा खातून, डीएफओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र, उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूदा रहें.

पढ़ें-डूंगरपुर में कटारिया की चुनावी सभा, कहा- हम देश जोड़ने का काम करते हैं और कांग्रेस तोड़ने का

कार्यालयों पर कार्यालयध्यक्षों ने किया ध्वजारोहण

जिला मुख्यालय सहित उपखंड स्तरीय सभी कार्यालयों पर कार्यालयध्यक्षों की ओर से ध्वजारोहण किया गया. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने 8 बजे निवास पर ध्वजारोहन करने के उपरान्त प्रातः 8.30 बजे कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण किया. सभी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में संस्थाप्रधानों द्वारा ध्वज फहराया गया. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम ओमप्रकाश मीना ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहन कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग के साथ साथ कोरोना से बचाव के नियमों की पूर्ण रूप से पालना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details