राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रियलिटी चेक: मेज नदी हादसे से भी नहीं लिया सबक!, अब प्रशासन को करौली के पांचना पुल पर हादसे का इंतजार! - बूंदी मेज नदी हादसा

बूंदी मेज नदी दुखांतिका को कोई भी प्रदेशवासी नहीं भूल सकता की कैसे बारातियों से भरी बस पुलिया से गिर गई और देखते ही देखते पानी में समां गई. इस दर्दनाक हादसे में 24 लोगों की जान चली गई. एक तरफ जहां इस हादसे को जानकर हर कोई स्तब्ध था. लेकिन दूसरी तरफ लगता है कि प्रशासन अभी भी गंभीर नहीं है. क्योंकि करौली जिले में ऐसे कई पुल और पुलिया हैं. जिनकी हालत जर्जर तो है कि साथ में वो संकरे भी हैं. देखिए करौली से स्पेशल रिपोर्ट...

Karauli Panchana bridge, Karauli Reality check
करौली के पांचना पुल पर हादसे का इंतजार!

By

Published : Mar 13, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 10:37 PM IST

करौली.बूंदी में हुई हृदय विदारक घटना के बाद ईटीवी भारत की टीम ने करौली शहर के पांचना पुल का हाल जाना, तो सामने आया कि पुल क्षतिग्रस्त स्थिति में होने के साथ संकरा भी है. भगवान ना करें लेकिन यहां कभी भी मेज नदी हादसे की पुनरावर्ती हो सकती है.

पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त

करौली शहर को जोड़ने वाले करौली-हिण्डौन मार्ग के बीच पांचना नदी के बड़े पुल की स्थिति सबसे ज्यादा जोखिम भरी है. संकरे होने के कारण दिन में कई बार यहां जाम रहता है. इतना ही नहीं पुल पर टूटी हुई दीवार के मरम्मत के अभाव में हमेशा हादसों का अंदेशा बना रहता है. लेकिन किसी का इस पर ध्यान नहीं है. यह पुल संकरा तो है कि साथ ही सुरक्षा दीवार की उंचाई भी बेहद कम हैं. यहां पर वाहनों की आवाजाही भी हर वक्त बनी रहती है. जानकारी के मुताबिक पुल की सार-संभाल का जिम्मा वर्तमान में राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन के पास है, जिसके द्वारा इसकी मरम्मत को लेकर अनदेखी की जा रही है.

पढ़ें:मेज नदी हादसे के बाद भी अधिकारी बेखबर, दायीं मुख्य नहर की पुलिया के घुमाव पर नहीं सेफ्टी वॉल

पांचना पुल का ईटीवी भारत ने किया रियलिटी चेक

पांचना पुल के रियलिटी चेक में सामने आया कि पुल की क्षतिग्रस्त स्थिति में होने के साथ संकरे की स्थिति सामने आई. दरअसल, शहर के निकटवर्ती पांचना बांध पर बने रियासतकालीन बड़े पुल से रोजाना हजारों वाहन गुजरते है. पुल की हालात को देखे तो इस पुल के दोनों ओर की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने लगी हैं. टूटी सुरक्षा दीवारों की ओर किसी को ध्यान नहीं है. यह पुल संकरा है. जिस पर होकर एक साथ दो वाहन नहीं गुजर सकते. इस कारण वाहनों के हल्का सा भी अनियंत्रित होने के कारण नदी में गिरने का खतरा बना रहता है. इस पुल की सुरक्षा दीवार कम उंचाई की हैं. सुरक्षा दीवार कुछ हिस्से में टूटी हुई भी हैं. इनको ना तो ऊंचा करने के प्रति गंभीरता दर्शाई जा रही, ना टूटी दीवारों की मरम्मत कराई जा रही है.

पांचना पुल का संकरा रास्ता

कैला माता का मेला होने वाला हैं शुरू

चैत्र माह में कैला माता के लक्खी मेले में तो इस पुल की स्थिति विकट हो जाती है. लाखों पदयात्री भी इसी पुल से गुजरते हैं और वाहनों की आवाजाही बहुत रहती है. ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है. एक साथ दो वाहनों के पुल के बीच फंसने पर तो जाम के हालात बन जाते हैं. सुरक्षा दीवार के दरकने से पदयात्रियों की सुरक्षा को लेकर ही चिंता बनी रहती है. वहीं इस समस्या को लेकर लोगों का कहना की जिले के पुल बहुत पुरानी स्थिति के बने हुए है. जर्जर और क्षतिग्रस्त हालात में हो रहे है. कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है.

करौली शहर के पांचना पुल का हाल जाना

पढ़ें:करौलीः पांचना नदी में डूबने से दिल्ली निवासी किशोरी की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला शव

पुल की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश

वहीं जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव का कहना है की संबधित विभागों के अधिकारियों को पुलों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं. जहां-जहां सचेतक बोर्ड नहीं लगे है. वहां लगाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पांचना पुल की रेलिंग को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गए है. बूंदी की मेज नदी पर हुए हादसे के बाद प्रशासन सतर्क हैं.

Last Updated : Mar 13, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details