राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karauli Blind Murder Case : करौली ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, ताई के तानों से परेशान भतीजे ने ही ली थी जान - मामचारी थानाधिकारी विश्वंभर सिंह

पुलिस ने करौली ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया. मृतका के भतीजे ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Rajasthan Latest News  Karauli latest news  ETV Bharat Rajasthan News  Karauli CRIME news  Rajasthan Hindi News  Karauli blind murder case  Karauli blind murder case revealed  Tai murdered by nephew  Rajasthan Crime news  करौली ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा  तानों से परेशान होकर भतीजे ने की थी हत्या  ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा  मामचारी थानाधिकारी विश्वंभर सिंह  Karauli Blind Murder Case
Rajasthan Latest News Karauli latest news ETV Bharat Rajasthan News Karauli CRIME news Rajasthan Hindi News Karauli blind murder case Karauli blind murder case revealed Tai murdered by nephew Rajasthan Crime news करौली ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा तानों से परेशान होकर भतीजे ने की थी हत्या ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा मामचारी थानाधिकारी विश्वंभर सिंह Karauli Blind Murder Case

By

Published : Aug 18, 2023, 3:02 PM IST

करौली.जिले के लेदिया गांव में 20 दिन पहले एक अंधी बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया था. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं, शुक्रवार को हत्या का खुलासा कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके भतीजे ने की थी, जो ताई के रोजाना के तानों से तंग आ चुका था. मामचारी थानाधिकारी विश्वंभर सिंह ने बताया कि करीब 20 दिन पहले मामचारी थाना क्षेत्र के लेदिया गांव में एक बुजुर्ग महिला छोटी देवी मीणा पत्नी मूडयाराम की हत्या हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. ऐसे में ये केस पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं थी.

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम डोर टू डोर सर्वे करके व गहन अनुसंधान के बाद संदिग्ध तक पहुंची. वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी चेतराम पुत्र राजूलाल मीणा निवासी लेदिया ने उसका गुनाह कबूल लिया और उसने बताया कि वो ताई के तानों से बहुत परेशान था और गहने लूट के मकसद से उसने इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें -बुजुर्ग की संदिग्ध मौत का खुलासा, हत्या के आरोप में पत्नी व बेटा गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी

ऐसे दिया वारदात को अंजाम - थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी चेतराम पहले से ही समाजकंटकों और अपराधियों के संपर्क रहा है. जिसके कारण अपनी गलत आवश्यकताओं व बुरी आदतों की पूर्ती के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था. इससे पहले साल 2021 में भी आरोपी ने गांव में ही अपने पड़ोसी के यहां चोरी करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं आरोपी ने 2022 में भी गांव के ही एक घर में घुसकर चोरी की थी. हालांकि, पकड़े जाने पर उसने चोरी के सामान वापस कर दिए थे और गांव में उससे राजीनामा कर लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details