करौली. जिले की पंचायत समिति मासलपुर में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए पीजी महाविद्यालय प्रांगण से रविवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ सिहाग ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के नियमों की पालना कराते हुए संपन्न कराएं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान दल सीधे अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए जाएंगे. किसी भी प्रकार का शॉटकट का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे. मतदान के दौरान नियम, समय, संयम और भयमुक्त होकर कार्य करेंगे और अपना व्यवहार मधुर रखेंगे.
साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे. उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारियों की रहने की व्यवस्था कर दी गई है. मतदान के लिए दिए जाने वाले सामान को सुरक्षित रूप से ले जाए. इसमे किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें. उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव की सावधानियों को बरतते हुए मतदाताओं से सामाजिक दूरी की पालना, मास्क कि अनिवार्यता कि पालना कराएं. किसी भी प्रकार की हड़बड़ी ना करें और मतदान की गति बनाएं रखें.